किशनगंज में गांधी जयंती के मौके पर एसएसबी ने चलाया सिविक एक्शन कार्यक्रम, नेपाल सीमा पर मौजूद धुलवाखाड़ी, केलाडांगी और परियाल के लिए एसएसबी ने खोला खजाना, इस मौके पर गांव में मेडिकल कैंप, जागरुकता कार्यक्रम, लाइटिंग और आरओ का वितरण किया गया है। इस दौरान फ्री हेल्थ कैंप में 500 से अधिक लोगों ने सुविधा का लाभ उठाया, वहीं गांव के स्कूल में नशा मुक्ति और हेल्थ अवेरनेस को लेकर बच्चों के बीच जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। दोनों गांव में एसएसबी 72वीं बटालियन के तरफ से सोलर, कंप्यूटर और वायर प्यूरिफायर सिस्टम लगाए गए, इसके अलावा बच्चों में स्पोर्ट्स किट्स का वितरण किया गया।