दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने डिफॉल्टर ऋणी को दी चेतवानी चकमेहसी। ए. स. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की चकमेहसी शाखा ने बैंक के डिफॉल्टर ऋणी को कानूनी कारवाई करने की चेतवानी दी है।बैंक ने कहा है की ऋण नही देने वाले ऋणी के खिलाफ नीलम पत्र कार्यालय से गिरफ्तारी वारंट,कुर्की जब्ती का क्रियावरण में तेजी लाया जा रहा है।