सोनपुर में डीडीसी ने मुखिया के साथ की बैठक सोनपुर । सोनपुर प्रखण्ड कार्यालय के बीडीओ कक्ष में उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी के अध्यक्षता में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के मुखिया के साथ बैठक कर सोनपुर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने व 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का जो कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने और लोगों को जागरूक के लिए उन्हें प्रेरित करने को कही । डीडीसी ने मुखिया के साथ डब्लूपीयू यूजर्स चार्ज के साथ सभी गतिविधियों पर चर्चा व समीक्षा की । उन्होंने उपस्थित मुखिया को कहीं की पंचायत के विकास के लिए गुणवत्तापूर्ण कार्य जरूरी है जिससे आपके पंचायत का विकास हो सके । मुखिया ने भी उप विकास आयुक्त को जानकारी दिया कि पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से लाभुक वंचित हो रहे हैं उन्हें आवंटन नहीं मिलने के कारण कठिनाई हो रही है । पंचायत के समस्याओं को भी मुखियाओ ने डीडीसी के अवगत कराया । इस बैठक में उपस्थित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ सुदर्शन कुमार ,अंचल अधिकारी विश्वजीत सिंह ,जिला समन्वयक,जिला SLWM सलाहकार,MIS सर ,प्रखण्ड समन्वयक,एवं मुखिया रामाशंकर प्रसाद राय ,दिनेश राय ,बैजनाथ राय ,बबलू सिंह, विक्रम सिंह, अमरेंद्र सिंह ,जयप्रकाश शाह,आंनद चौधरी,चुल्हन पासवान सहित अन्य मुखिया और मुखिया प्रतिनिधि व प्रखंड कर्मी मौजूद रहे ।