प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से कीटनाशक,बीज एवं उर्वरक बेचने को लेकर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी महुआ की टीम ने कटहरा चौक पर छापेमारी करते हुए दुकान को सील कर दिया है। दुकानदार शेरपुर जलाल गांव निवासी स्व दहाउर भगत के पुत्र अवधेश भगत मौके से हुआ फरार। इस मामले में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रवि रंजन कुमार ने कृषि विभाग द्वारा जीरो टॉलरेंस नीति के अनुपालन की जांच में पहुंचे थे। जहां उर्वरक की दुकान में कीटनाशक एवं बीज की बिक्री अवैध रूप से करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज गोरौल थाना में किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में लिखा है कि कृषि विभाग के निर्देशानुसार उर्वरक की दुकानों में उर्वरक ,खाद बीज एवं कीटनाशक सहित अन्य बिन्दुओं पर दुकानदार द्वारा कृषि विभाग के निर्धारित मापदंडों पर दुकान का संचालन किया जा रहा है या नहीं। जांच टीम में पहुंचे अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रवि रंजन कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्ण मुरारी सिन्हा, कृषि समन्वयक राणा सुशील प्रताप सिंह, सुनील कुमार गिरि, सुनील कुमार राम, रवि भूषण प्रसाद , किसान सलाहकार महेन्द्र प्रसाद आदि ने शुक्रवार को हरपुर अड़रा, कटहरा चौक स्थित एक उर्वरक बिक्रेता की दुकान की जांच में पहुंचे। विभिन्न पहलुओं पर जांच करते हुए सील कर दिया।इस मामले में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रवि रंजन कुमार ने बताया कि शेरपुर जलाल गांव निवासी अवधेश भगत द्वारा बिना अनुज्ञप्ति के दुकान का संचालन किया जा रहा था।नौ पृष्ठों की जब्ति सूची के साथ संबंधित थाना में उर्वरक नियंत्रक आदेश 1985 एवं बीज अधिनियम ,1986 एवं वस्तु अधिनियम 1955 के त सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।