नमस्कार दोस्तों, मोबाइल वाणी न्यूज एक्सप्रेस से मैं यशवंत लेकर आया हूं खास कार्यक्रम, खबरें फटाफट... तो चलिए शुरू करते हैं- 01. दुर्घटनाग्रस्त होने से बचे मंत्री जी जी हां आपको बता दें कि आज शनिवार को पटना से सासाराम आने के क्रम में बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम के वाहन में प्याज लदे हुए एक पिकअप ने टक्कर मार दी। या घटना नौबतपुर की है। इस दुर्घटना में पंचायती राज मंत्री बाल-बाल बचे। उक्त जानकारी पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से दिया! 02. सासाराम नगर आयुक्त पर मनमानी का आरोप! आज शनिवार को नगर निगम की बैठक में नगर आयुक्त और मेयर समेत अन्य वार्ड पार्षदों के बीच वीडियोग्राफी को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद मेयर समेत पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। सभी बाहर निकल गए। नगर निगम गेट के पास मेयर, उपमेयर और अन्य पार्षदों ने नगर आयुक्त पर मनमानी, अफसरशाही का आरोप लगाया और जमकर नारेबाजी की।आज की बैठक की आयुक्त वीडियोग्राफी कराना चाहते थे, लेकिन मेयर और पार्षद सहमत नहीं थे। मेयर काजल कुमारी ने कहा कि अधिकारी की मनमानी चल रही है। कोई सूचना भी नहीं दी जा रही। अपने स्तर पर फैसला किया जा रहा। आज वीडियोग्राफी कराने के लिए लाया गया था, लेकिन मेयर ने कहा कि जांच के बाद इसे अगले बैठक से कराई जाएगी। मेयर ने आरोप लगाया कि आयुक्त वार्ड पार्षदों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की धमकी दे रहे हैं। 03. बारिश होने से मौसम हुआ साफ़ आपको बता दें कि विगत पिछले दिन से हो रही बारिश के बाद चेनारी प्रखंड क्षेत्र में मौसम सुहाना रहा आपको बता दें कि आज शनिवार को भी तापमान सामान रहा वही लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली वही इस दौरान विगत दिन शुक्रवार को हुई तेज आंधी बारिश के बाद कोई घरों के एंटीना व छतों पर रखे सामान हवा के साथ उड़ गए! इसके साथ में आज की खबरें फटाफट समाप्त होती है। ताजातरीन खबरें सुनने के लिए जुड़े रहे मोबाइल वाणी न्यूज एक्सप्रेस के साथ....