मोतिहारी नगर निगम की मेयर प्रीति कुमारी ने कहा कि खिलाड़ियों को सही अवसर मिलने से आगे बढ़ने की राह आसान हो जाती है। मोतिहारी में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है। वे जिला साइक्लिंग संघ द्वारा स्थानीय स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम परिसर में रविवार को आयोजित प्रतिभा खोज कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थीं। साइक्लिंग एसोसिएशन ऑ़फ बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम आदित्य ने कहा कि टैलेंट सर्च से बेहतर बच्चे सामने आएंगे जो साइक्लिंग के ट्रेनिंग से जुड़ेंगे। जिला साइक्लिंग संघ के अध्यक्ष डॉ अतुल कुमार ने कहा कि टैलेंट सर्च में का़फी संख्या में बच्चों की भागीदारी होना जिले में साइक्लिंग गेम की मजबूती की दिशा में अच्छे संकेत हैं। नगर निगम के उप मेयर लालबाबू प्रसाद ने कहा कि जिले में साइक्लिंग गेम में खिलाड़ी का़फी अच्छा कर रहे हैं। उद्घाटन नगर निगम की मेयर, साइक्लिंग एसोसिएशन ऑ़फ बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष, जिला साइक्लिंग संघ के अध्यक्ष, वैशाली जिला साइक्लिंग संघ के सचिव तेजनारायण ने दीप प्रज्जवलित कर किया।