पूर्वी चंपारण जिले में शराब मामले में गिरफ्तार दो और बंदी की मौत हो गई है।मोतिहारी सदर अस्पताल के नशामुक्ति केन्द्र में इलाज के दौरान गुरुवार को एक कैदी की मौत हो गयी। मृत कैदी अजय सहनी चकिया थाना क्षेत्र के बड़ा बैसाहां गांव का रहने वाला था। दंडाधिकारी की देखरेख में मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया। 19 अप्रैल को भी नशामुक्ति केन्द्र में इलाजरत बंदी सुगौली छपवा के महेन्द्र मांझी की मौत हो गयी थी। दूसरे कैदी श्याम नारायण मुखिया की मौत मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच लाने के दौरान हो गई। उसे चार अन्य कैदियों के साथ गुरुवार को मोतिहारी सदर अस्पताल से रेफर किया गया था। बाकी चार श्रवण राम, सूरज साह, शंभू मांझी व छेदू महतो का इलाज एसकेएमसीएच में हो रहा है। सभी को 17 अप्रैल को पकड़ा गया था। अजय को भी शराब के साथ 17 अप्रैल को चकिया पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा था। जेल गेट पर पहुंचते ही बंदी का हाथ-पैर कांपने लगा। जेल प्रशासन ने इलाज के लिये सदर अस्पताल के नशामुक्ति केन्द्र भेज दिया। तीन दिनों से उसका इलाज चल रहा था। गुरुवार को उसकी मौत हो गयी। 17 अप्रैल से अब तक 22 बंदियों को जेल प्रशासन ने बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल के नशामुक्ति केन्द्र भेज चुका है। पुलिस ने सभी को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। हैरानी यह कि शराब के साथ लोग पकड़े जा रहे हैं और जेल गेट पर पहुंचते ही तबीयत जाती है। उसे नशामुक्ति केन्द्र में इलाज के लिये भर्ती कराया जा रहा है और तीन दिनों बाद उनकी मौत हो जा रही है। दो बंदियों की अब तक मौत हो गयी।