बिहार राज्य से राजेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि दी सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड मोतिहारी का चुनाव बुधवार को होगा। चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। को ऑपरेटिव बैंक के 23 पदों के लिए चुनाव होगा। इसमें अध्यक्ष के दो, उपाध्यक्ष के दो व निदेशक मंडल के 19 पदों के लिए मतदान होगा। सुबह 7 बजे से अपराह्न 4.30 बजे तक वोट डाले जाएंगे। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना करायी जाएगी। मतदान व मतगणना के लिए अधिकारी व कर्मियों की तैनाती की गयी है। चुनाव को शांतिपूर्ण,स्वच्छ,निष्पक्ष व भयमुक्त संपन्न कराने के लिए सदर एसडीएम ने धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है। मतदान व मतगणना केन्द्र डॉ. राधाकृष्णन भवन व समाहरणालय परिसर के आसपास संपूर्ण पोषित क्षेत्र के 200 मीटर परिधि में संबंधित संपूर्ण प्रक्रिया समापन होने के दो घंटे उपरांत तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी। इसको लेकर सदर एसडीएम के द्वारा आदेश जारी किया गया है। आरओ सह सदर एसडीएम श्रेष्ठ अनुपम ने बताया कि को ऑपरेटिव बैंक के चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है। शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर निषेधाज्ञा लागू की गयी है।