सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी का द्वितीय वार्षिक समारोह व नव निर्वाचित पदाधिकारियों का पदस्थापन समारोह का आयोजन छतौनी चौक स्थित एक सभागार में रविवार संध्या संपन्न हुआ। उद्घाटन करते हुए गंगा बचाओ अभियान के संस्थापक विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा ने कहा कि बाहुबलियों और राजनीतिज्ञों का सामना करते हुए जनकल्याण के मुद्दे पर न्यायालय के जनहित याचिका के माध्यम से विभिन्न सार्थक प्रयास में सफलता हासिल किया। लावारिस लाशों के अंतिम क्रिया कर्म, पुलिस को संसाधन, अस्पतालों में मरीजों को अच्छा भोजन के संदर्भ में उपलब्धि की चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान माहौल में फिर एक बड़े जन आंदोलन की आवश्यकता है। दिल्ली से आए मुख्य अतिथि अनुपम कुमार ने बताया कि किसी भी राजनीतिक दल ने अभी युवाओं के शिक्षा और रोजगार के संदर्भ में अपेक्षित कदम नहीं उठाया है। हालात तो यह है कि बुनियादी मुद्दों को भी उठाने से बुद्धिजीवी वर्ग डर रहा है। नवनिर्वाचित महासचिव राम भजन ने फोरम को आगामी वर्षों में उद्देश्यों के प्रति सक्रिय करने का वायदा किया।