बिहार राज्य से राजेश कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि पितौरगढ़ के व्यवसायी से 27.50 लाख रुपये की ठगी मामले में उत्तराखंड पुलिस ने लगातार दूसरे दिन भी कई स्थानों पर छापेमारी की है। उत्तराखंड पुलिस शहर के श्रीकृष्ण नगर मोहल्ला व हरसिद्धि थाना के नवादा गांव से दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इससे पहले शनिवार को भी पुलिस ने शहर के बलुआ गोपालपुर मोहल्ले से पूछताछ के लिए एक युवक को हिरासत में लिया था।उत्तराखंड पितौरगढ़ थाना के पुलिस अधिकारी हरीश पूरी ने बताया कि बलुआ के संतोष कुमार का नाम केस में आया है। उसे उत्तराखंड न्यायालय में उपस्थित होने के लिए समन तामिला करा दिया गया है। शनिवार रात व रविवार को नगर थाना के श्रीकृष्ण नगर, रघुनाथपुर ओपी के मजूरहां, कोटवा व हरसिद्धि थाना के नवादा गांव सहित दर्जनों स्थानों पर नगर थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गयी। दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। क्या है मामलाउत्तराखंड, पितौरागढ़ थाना के बेलिनाम मोहल्ला निवासी व्यवसायी राजेन्द्र सिंह से साइबर फ्ऱॉडों ने अक्टूबर से लेकर दिसंबर 2022 तक एक करोड़ रुपये तथा गाड़ी की लॉटरी लगने के नाम पर टैक्स व रजिस्ट्रेशन के नाम पर करीब 27.50 लाख रुपये की ठगी कर ली। व्यवसायी से फ्ऱॉड के लिए उपयोग में लायी गयी मोबाइल सिमकार्ड तथा बैंक खाता मोतिहारी जिला का पाया गया। वैज्ञानिक विधि से अनुसंधान करते हुए उत्तराखंड पुलिस मोतिहारी पहुंचकर दो दिनों से फ्ऱॉड की तलाश में छापेमारी कर रही है।