पैथोलॉजी सेंटरों से मांगे गए निबंधन के कागजात मोतिहारी शहर में संचालित सभी पैथोलॉजी सेंटर से नैदानी के तहत निबंधन के कागजात देने का नोटिस जारी किया जा रहा है। अभी तक 50 पैथोलॉजी सेंटर को नोटिस किया गया है। कुछ की जांच भी की जा रही है। जांच के दौरान कुछ ऐसे भी पैथोलॉजी सेंटर पाये गए हैं जिनके पास नैदानी के तहत लिये जाने वाले प्रमाण पत्र नहीं है फिर भी निबंधन किया गया है। इसको लेकर चिकित्सा प्रभारी डॉ श्रवण पासवान ने सिविल सर्जन से मार्गदर्शन की मांग की है। पैथोलॉजी सेंटर पर बोर्ड लगा पर डॉक्टर का पता नहीं बताया जाता है कि शहर में बिना किसी डिग्री के बड़ी संख्या में पैथोलॉजी सेंटर खुल रहा है। सब जांच घर पर डॉक्टर का बोर्ड लगा है। मगर ये डाक्टर कौन हैं व उनकी डिग्री क्या है इसका कोई अता पता सिविल सर्जन कार्यालय के पास नहीं है। शहर में मात्र 55 पैथोलॉजी सेंटर का निबंधन सिविल सर्जन कार्यालय में है। जबकि शहर में 5 सौ से अधिक पैथोलॉजी सेंटर चल रहा है। हर चौक से लेकर मुख्य मार्ग पर पैथोलॉजी सेंटर चल रहे हैं। शहर के अस्पताल रोड, छतौनी रोड, जनपुल रोड, बलुआ रोड, बरियारपुर रोड सहित शहर के हर मोहल्ले में जांच घर की भरमार है। जबकि शहर में करीब एक दर्जन जांच घर की रिपोर्ट पर ही वरीय डॉक्टर दवा