मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधुबनीघाट रोड में बेगहा पुल के पास वाहन जांच के दौरान बुधवार को तीन ठग पकड़े गये। तीनों नोट डबलर गिरोह के सदस्य है। तलाशी के दौरान ठगों के पास से बड़ा चाकू व नोट के आकार का कागज का बंडल बरामद किया गया। एसएचओ अवनीश कुमार ने बताया कि तीन ठग पकड़ीदयाल से मोतिहारी लौट रहे थे। वाहन जांच के दौरान पकड़े गये। पूछताछ में ठगों ने बताया है कि दो साल से नोट डबलिग का काम कर रहे हैं। कई लोगों को निशाना बनाया है। पकड़े गये ठगों में तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा बेलवतिया वार्ड नम्बर 13 के अफताब आलम व चुनीलाल कुमार तथा पीपराकोठी थाना क्षेत्र के मठिया बरियारपुर वार्ड नम्बर चार के जमादार महतो शामिल है। ठगों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि तीनों बाइक पर सवार होकर पकड़ीदयाल गये थे। वहां बैंक व बाजार के आसपास भालेभाले लोगों की पहचान करना शुरु क ी। जोखिम होने के कारण वहां किसी को निशाना नहीं बना सका। उसके बाद मधुबनीघाट के रास्ते मोतिहारी के लिये निकल पड़ा। शहर में किसी को ठगी का शिकार बनाना था। इस बीच गोढ़वा के समीप पुलिस वाहन जांच कर रही थी। पुलिस को देख बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की गयी। इस दौरान तीनों बाइक के साथ सड़क पर गिर पड़े। गिरने के बाद बाइक छोड़ पैदल भागने की कोशिश क ी। इस बीच पुलिस खदेड़कर तीनों को पकड़ लिया। अफताब के पास से रुमाल में रुपये का आकार का कागज का बंडल बरामद हुआ। उपर में पांच सौ का नोट लगा था। उपर से पांच सौ का नोट दिखाकर लोगों को ठगने का काम करता है। वहीं चुन्नीलाल कुमार के पास से चाकू मिला। चुनीलाल ने पुलिस को बताया कि रुपये ठगने में सफल नहीं होने पर चाकू का भय दिखाकर रुपये छीन लेता है।