मोतिहारी के ढाका प्रखंड के गहई पंचायत में रिक्त मुखिया पद के लिए उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है। इस पंचायत के मुखिया के पदच्यूत होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला पंचायत राज विभाग के द्वारा मुखिया के रिक्त पर उपचुनाव को लेकर फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र बनाने की कवायद शनिवार से शुरू करने का निर्देश दिया गया है। जारी निर्देश के अनुसार अर्हता तिथि पहली जनवरी 2023 के आधार पर बिहार विधानसभा के अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची का वार्ड वार विखंडन 1-3 अप्रैल तक करने की तिथि निर्धारित की गयी है। प्रपत्र क के अनुसार डाटाबेस की तैयारी व प्रारुप मतदाता सूची सॉफ्ट प्रति में तैयार किया जाएगा। प्रारुप मतदाता सूची का पीडीएफ तैयार करना व प्रारूप मतदाता सूची का मुद्रण की तिथि 5 अप्रैल तक निर्धारित की गयी है। मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 6 अप्रैल को किया जाएगा। दावा व आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 6 से 19 अप्रैल तक निर्धारित की गयी है। प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण व सॉफ्टवेयर में इंट्री की तिथि 8 से 22 अप्रैल तक निर्धारित की गयी है। मतदाता सूची का पीडीएफ तैयार करना व अंतिम मतदाता सूची की प्रिंटिंग की तिथि 23 से 24 अप्रैल तक निर्धारित की गयी है। वहीं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन की तिथि 25 अप्रैल को निर्धारित की गयी है। जिला पंचायत राज पदाधिकारी सादिक अख्तर ने बताया कि उपचुनाव की तैयारी को लेकर मतदाता सूची तैयारी को लेकर निर्देश दिया गया है।