शहर के एनएच 28 स्थित चंडी माई स्थान के समीप 24 मार्च को डिलिवरी बॉय को चाकू मारकर लूटपाट मामले का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने लूट की बाइक व मोबाइल सहित घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद की गयी है। सदर डीएसपी रामपुकार सिंह ने बताया कि लूटकांड के उद्भेदन के लिए एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर गठित टीम ने नकछेद टोला मोहल्ले से चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से लूट की बाइक व मोबाइल के आलावें घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर ली गयी है। पूछताछ में गिरफ्तार अपराधकर्मियों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की है। गिरफ्तार अपराधियों में अजमत खान उर्फ थारू, तस्लीम शेख, अफसर आलम व विक्रम कुमार है। गिरोह के अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। छापेमारी टीम में उनके साथ प्रशिक्षु डीएसपी स्वीटी सिंह, नगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी, एसआई अमित कुमार, एएसआई जितेन्द्र सिंह, अनमोल कुमार व पुलिस बल के जवान शामिल थे। क्या है मामला 24 मार्च को जियो मार्ट के डिलेवरी बॉय छपरा के सहजितपुर थाना के नसीबा निवासी सत्येन्द्र राय व सीतामढ़ी के डुमरा थाना के रिखवली निवासी कमलेश कुमार छतौनी से सामान की डिलीवरी कर रूम वापस लौट रहे थे। रास्ते मे चंडी माई स्थान के समीप बाइक सवार अपराधियों ने इनकी बाइक रोक कर लूटपाट शुरू कर दी। विरोध करने पर कमलेश को चाकू मार दिया व बाइक, सात हजार रुपये व मोबाइल लूट कर फरार हो गए। घायल कमलेश की 28 मार्च को इलाज के दौरान मौत हो गयी।