मोतिहारी के उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के कर्मियों ने फर्जी लोन पास कर बैंक को 69 लाख 36 हजार रुपये की जालसाजी की गयी। छह बैंककर्मियों पर छतौनी थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है। बैंककर्मियों ने ही 122 ग्राहकों का फर्जी लोन निकासी कर ली। उज्जीवन बैंक मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक विपुल कुमार ने केस दर्ज कराया है। आवेदन में श्री कुमार ने कहा है कि कस्टमर रिलेशनशीप ऑफिसर संग्रामपुर मुरली के नीरज कुमार व पीपराकोठी मधुरापुर के लक्ष्मी दास ने जनवरी में नौकरी छोड़ दी। उनके स्थान पर काम करने वाले अधिकारी आये तो ग्रामीण क्षेत्रों में दिये गये लोन राशि वसूली में गये। इस दौरान जिनके नाम पर ईएमआई से लोन दिया गया उन्हें पता ही नहीं है कि उनपर लोन है। शिकायत पर जब वरीय अधिकारी से जांच करायी गई ग्राहक के बिना लोन लिये रुपये की निकासी की गयी। नीरज के क्षेत्र से 46 व लक्ष्मी के क्षेत्र से 76 ग्राहकों के हस्ताक्षर व अंगूठा निशान लेकर लोन की राशि का उठाव दिखाया गया है। पीजीके कीट व एटीएम से रुपये की निकासी की गयी है। दोनों पूर्व अधिकारियों ने गॉर्ड व अन्य के माध्यम से एटीएम देकर रुपये की निकासी करायी है।