मोतिहारी नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को सैरातों की बंदोबस्ती की गयी। इस क्रम में बस पड़ाव छतौनी से पार्किंग शुल्क , मालवाहक गाड़ियों से पार्किंग शुल्क, टैंपू व ई रिक्शा से पार्किंग की वसूली , साइकिल, रिक्शा, ठेला व टांगा से वसूली का डाक 81.15 लाख में संतोष कुमार को मिला। वहीं, छतौनी बाजार, हेनरी बाजार, बलुआ बाजार, मीना बाजार, ज्ञानबाबू चौक के पास बाजार, कचहरी चौक के पास बाजार व छतौनी बस स्टैंड स्थित छोटी दुकान , गुमटी, ठेला, खोमचा से वसूली का डाक 10.11 लाख में मुकेश कुमार को मिला। इधर, कचहरी चौक के पास वाहन पार्किंग, नगर निगम कार्यालय के पीछे पार्किंग शुल्क की वसूली, टॉउन हॉल से ओवर ब्रिज तक सड़क के किनारे दोनों तरफ वाहनों से पार्किंग शुल्क व जिला निबंधन कार्यालय के आसपास वाहन पार्किंग वसूली की बंदोबस्ती का जिम्मा 16.48 लाख में संजीत कुमार को मिला। वहीं, शहर के सात सार्वजनिक सुलभ शौचालय की बंदोबस्ती राजीव रंजन कुमार को की गयी। जबकि धर्मसमाज पोखर की बंदोबस्ती 3.95 लाख में प्रयाग सहनी के पक्ष में हुई। इस अवसर पर नगर आयुक्त शंभूशरण, नगर प्रबंधक वेद प्रकाश वर्णवाल, प्रधान सहायक शेखर कुमार, भवेश कुमार सहित अन्य थे। डाक बंदोबस्ती को लेकर कार्यालय में काफी गहमागहमी रही।