* *जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। सारण जिले से अजय कुमार की रिपोर्ट।। * नेहरू युवा केंद्र सारण युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में माँ यूथ आर्गेनाईजेशन जलालपुर द्वारा बनियापुर के महावीर स्पोर्ट्स मैदान बतराहा में जिला स्तरीय खेल कूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताते चले कि 9 प्रखंडों (जलालपुर, दिघवारा, परसा, सोनपुर,माँझी,मढ़ौरा, रिविलगंज,तरैया,गरखा) में आयोजित ग्राम संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताओं के विभिन्न खेल विधाओं के विजेता टीम, खिलाड़ियो एवं एकल विजेताओं को उक्त जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु अनुरोध किया गया था जिसके अंतर्गत सभी खिलाड़ियों द्वारा बेहतरीन खेल भावना का परिचय देते हुए जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण छेत्रों के युवाओ को प्रोत्साहन मिलता है एवं खेल भावना का भी विकास होता है। खेलों के द्वारा ही व्यक्ति के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास भी होता है इसलिए सभी को किसी न किसी खेल से जुड़ना चाहिए और स्वस्थ जीवनशैली के लिये फिटनेस की डोज़ आधा घंटा रोज़ का मंत्र भी बताया। अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार भारोत्तोलन संघ के महासचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने भी सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए जीवन मे खेलो के महत्व को बताया एवं सभी से बढ़ चढ़ कर सभी खेल आयोजनों में हिस्सा लेने के लिये आवाह्न भी किया। नेहरु युवा केंद्र सारण के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण प्रसाद यादव ने भी सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए खेल आयोजन की भी सराहना की। ग्रुप खेल की श्रेणी में फुटबाल में जलालपुर की टीम विजेता बनी जबकि परसा की टीम उपविजेता रही, वॉलीबाल में रिविलगंज की टीम विजेता बनी और तरैया उपविजेता रही, वहीं कबड्डी में रिविलगंज विजेता रही और जलालपुर उपविजेता रही। वहीं एकल खेल प्रतिस्पर्धाओं में पुरुष 1600 मीटर दौड़ में रंजीत कुमार यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर धीरज सिंह, तृतीय स्थान पर मुन्ना यादव रहे, महिला 400 मीटर दौड़ में रौशनी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर करिश्मा कुमारी, तृतीय पर सोनाली कुमारी रहीं तो वहीं गोलाफेंक प्रतियोगिता में विशाल कुमार सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर विशाल कुमार, तृतीय स्थान पर बादल कुमार रहे। प्रतियोगिता में कबड्डी रेफरी के रूप में राकेश कुमार सिंह, अमृतेश सिंह, वॉलीबाल के रेफरी के रूप में रवि सिंह, शशिकांत ठाकुर उपस्थित रहे। सभी विजेता, उपविजेता टीम के खिलाड़ियों, एकल प्रतिस्पर्धा विजेताओं, उपविजेताओं को पुरुस्कार,प्रमाण पत्र,मेडल एवं अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफलतम रूप से संचालित करने में पीयूष राठौर, अमित कुमार पंडित, सुमित कुमार पंडित, विशाल गोस्वामी, प्रीत कुमार,विवेक कुमार, अभिषेक शर्मा, अमृतेश सिंह, आकाश कुमार, बिट्टू कुमार, अभिमन्यु सिंह की विशेष भूमिका रही।