बिहार राज्य के मोतिहारी सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन का चुनाव आगामी 12 अप्रैल को होगा। जिला प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 27 और 28 मार्च को नामांकन होगा। एक व तीन अप्रैल को स्क्रूटनी होगी। अभ्यर्थी पांच अप्रैल को अपना नाम वापस ले सकते हैं। 12 अप्रैल को मतदान होगा। इस दिन मतदान के बाद मतगणना होगी। 15 अप्रैल को निर्वाचन की प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी। पूर्वी चंपारण जिले में इस चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। इस चुनाव को लेकर संभावित उम्मीदवारों ने तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में कॉपरेटिव बैंक के निवर्तमान चेयरमैन दिलीप यादव और पूर्व अध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद सिंह मतदाता संपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। चेयरमैन पद के दोनों दावेदार लगातार जिले भर का दौरा कर रहे हैं। मोतिहारी सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन सुदर्शन प्रसाद सिंह तो जिले में प्रखंड स्तर पर बैठक कर अपने मतदाता साथियों से रुबरु होकर चुनाव में समर्थन का आग्रह कर रहे हैं।