मोतिहारी शहर के एलएनडी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आगामी 22 मार्च से 28 मार्च तक मजुराहां ग्राम में सात दिवसीय विशेष शिविर का संचालन किया जाएगा। प्राचार्य प्रो.(डॉ.) अरुण कुमार 22 मार्च को सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन कर एनएसएस स्वयंसेवकों की टीम को मजुराहां के लिए रवाना करेंगे। शिविर का नेतृत्व व निर्देशन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो.अरविंद कुमार करेंगे। मजुराहां ग्राम में संचालित विशेष शिविर के दौरान सभी एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा प्रत्येक दिन दो बौद्धिक सत्र व सामाजिक जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम संचालित होंगे। मीडिया प्रभारी डॉ. कुमार राकेश रंजन ने बताया कि योगाभ्यास, नशामुक्ति, दहेजबंदी, भ्रुण हत्या रोकथाम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, साक्षरता, नुक्क्ड़ नाटक, नारों का उद्घोष इत्यादि जैसे कार्यक्रमों द्वारा मजुराहां ग्राम में सामाजिक जागरूकता का संदेश प्रसारित किया जाएगा। शिविर के सफल संचालन के लिए एनएसएस पीओ प्रो.अरविंद कुमार द्वारा स्वयंसेवकों को प्रतिदिन नाटक व नारों का उद्घोष इत्यादि जैसे विभिन्न गतिविधियों का पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है।