जैसे-जैसे मौसम बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे पानी का जल स्तर नीचे जा रहा है जिसके कारण गरमा मुंह होने की संभावना कम दिखाई दे रहा है कई ऐसे भी किसान हैं जो अभी तक पानी के अभाव में मात्र दो पानी ही गेहूं को दे पाया है।