मुजफ्फरपुर-बनारस के बीच संचालित गाड़ी संख्या 12537 व 12538 अब संगम नगरी प्रयागराज तक संचालित की जाएगी। रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन सांसद राधामोहन सिंह की मांग पर रेलवे बोर्ड ने 27 फरवरी को इसकी मंजूरी दे दी। मंडुआडीह एक्सप्रेस का परिचालन तीर्थराज प्रयाग तक होने से चम्पारण सहित अन्य जिले के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया है कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर मुजफ्फरपुर और बनारस के मध्य परिचालित की जा रही गाड़ी संख्या 12537 व 12538 मुजफ्फरपुर-बनारस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का परिचालन विस्तार प्रयागराज रामबाग तक करने का निर्णय लिया गया है। यह परिचालन विस्तार मुजफ्फरपुर से एक मार्च से प्रभावी होगा। मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12537 मुजफ्फरपुर से 19.35 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे बनारस पहुंचेगी तथा यहां से यह 06.10 बजे खुलकर 06.43 बजे मधोसिंह, 70.00 बजे ज्ञानपुर रोड रूकते हुए 08.30 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी।