जिला जज देवराज त्रिपाठी व जुबेनाइल बोर्ड के प्रधान दंडाधिकारी पंकज तिवारी ने सोमवार को केन्द्रीय कारा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कारा में पन्द्रह बंदी ऐसे हैं जो किशोर प्रतीत हो रहे हैं। कारा प्रशासन को निर्देश दिया गया कि उन सभी का अभिलेख जुबेनाइल कोर्ट में ट्रांसफर करें ताकि उनके संबंध में ससमय उचित निर्णय लिया जा सके। महिला वार्ड में भी एक बच्ची किशोर पायी गयी। महिला वार्ड में निरीक्षण के दौरान कई छोटे बच्चे मिले जिनके संबंध में जेल प्रशासन को निर्देश दिया गया कि बच्चे को भरपुर भोजन, दुध, फल व हेल्दी डायड उपलब्ध कराये ताकि उनके विकास में कोई वाधा नहीं हो। कारा में रह रहे सभी बंदियों को मिलने वाले भोजन की भी जांच हुई। भोजन में गुणवता बढ़ाने का निर्देश दिया गया। केन्द्रीय कारा के प्रवेश गेट पर जेल अधीक्षक विदु कुमार ने जिला जज को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। मौके पर जुबेनाइल कोर्ट के सामाजिक सदस्य रागिनी भी उपस्थित थी।