दरौंदा थाना क्षेत्र के कटवार गांव में दशरथ मांझी की पुत्री ही हत्या गांव के कुछ दबंगो द्वारा कर दी गई थी. जिस के बाद दशरथ मांझी के आवेदन पर पांच लोगों पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 74 / 2022 में नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी. जिसमे चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है. एक आरोपी श्री मांझी के पुत्र अलबेला मांझी फरार चल रहा है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई बार छापेमारी किया. लेकिन पुलिस के हाथ नही चढ़ा. इधर कोर्ट के आदेश पर थाना के एएसआई मिथलेश कुमार ने कटवार अलबेला मांझी के घर इस्तेहार चस्पाया है. दबा दिया गया था. जिससे घटनास्थल पर ही प्रीति की मौत हो गई थी. मौत के बाद एक आरोपी फरार चल रहा है. जिसके घर पर पुलिस ने इस्तेहार चस्पा दिया है.