दरौंदा की सीडीपीओ श्वेता कुमारी ने महाराजगंज प्रखंड आइसीडीएएस कार्यालय का प्रभार ग्रहण की. सीवान के सीडीपीओ राहुल शंकर वर्तमान में महाराजगंज के प्रभारी सीडीपीओ थे. उनके ट्रेनिंग में जाने के कारण डीपीओ प्रतिभा गिरि के आदेश पर दरौंदा सीडीपीओ श्वेता कुमारी ने महाराजगंज सीडीपीओ का प्रभार लिया.