, दारौंदा प्रखंड क्षेत्र में गर्मियों में विभिन्न किस्मों की दलहन की फसलों में मूंग की खेती का विशेष स्थान है। मूंग या समर मूंग की खेती के फायदों को देखते हुए कृषि विभाग किसानों को इस फसल की खेती करने की सलाह देती है। इस संबंध में कृषि समन्वयक रवि कुमार राय ने बताया कि जिन किसानों को गरमा मूंग बीज प्राप्त करनी है 15 फरवरी तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लें। कहा कि मूंग बीज पर 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। खेती करने से अतिरिक्त आय, खेतों का खाली समय में सदुपयोग, भूमि की उपजाऊ शक्ति में सुधार, पानी का सदुपयोग बताए गए हैं।