दरौंदा प्रखंड के करसौत पैक्स के किसानों ने सहकारिता विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. किसानों का आरोप है कि हमलोगों का धान की खरीद नहीं की जा रही है. इसके कारण बिचौलियों से धान बेचना पड़ रहा है. प्रदर्शन करने वाले किसान का कहना है कि जिलाधिकारी, सहकारिता विभाग सहित अन्य अधिकारियों के पास शिकायत करने के बाद भी हमारे पैक्स के किसानों का धान की खरीद नहीं की जा रही है.