दरौदा प्रखंड क्षेत्र में नीलगाय के आतंक से किसान परेशान देखे जा रहे हैं हम क्षेत्र के किसानों का कहना है कि आए दिन अरे गायों के झुंड के झुंड खेतों में लगे मक्का की फसल गेहूं की फसल सब्जी के फसल को चढ़कर तहस-नहस कर बर्बाद कर रहे हैं जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है किसानों का कहना था कि नीलगाय को भगाने को तो भगाया जाता है लेकिन पुनः वापस झुंड के झुंड लौटकर को खेतों में लगे फसलों को चढ़कर तहस-नहस का बर्बाद कर रही है जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है हो गए नुकसान को देख किसान परेशान है