मोतिहारी के बंजरिया प्रखण्ड के पचरुखा पूर्वी पंचायत के अजगरवा ग्राम स्थित राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय , अजगरवा के सभी कमरों में ताला जड़ दिया है । ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में मिड डे मील का संचालन महीनों से नही किया जा रहा है। छात्रों की हाजिरी भी महीनों से बाकी है । विद्यालय के कई कमरों का फर्श आज तक नहीं बना है। हाई स्कूल के नव निर्मित भवन में भी कई कार्य अभी भी बाकी है। मौके पर उपस्थित ग्रामीण त्रिलोकी मुखिया, दशरथ सहनी, पूर्व सरपंच जयगोपाल दास, सियालाल सहनी, श्रीभगवान सहनी, रामानन्द सहनी, चैत सहनी आदि ने बताया कि एच एम मिड डे मील का संचालन नही ंकरते हैं तथा उपस्थित चालीस छात्रों की जगह पांच सौ से छह सौ छात्रों की हाजिरी बनाकर एवं बनवाकर सरकारी राशि की लूट खसोट करते हैं। शिकायत करने पर छात्रों की हाजिरी काटकर छात्रवृति व अन्य लाभों से वंचित करने की धमकी देते है। जब तक विद्यालय की उच्चस्तरीय जांच नहीं होती ग्रामीण विद्यालय में ताला बंद रखेंगे। ग्रामीण विद्यालय की उच्च स्तरीय जांच पर अड़े हैं । वही गुरुवार को शिक्षकों ने विद्यालय के बरामदा तथा प्रांगण में छात्रों को कुछ देर पढ़ाया तथा समय पूर्व चलते बने । इधर एच एम श्री गुप्ता ने सभी आरोपों से इनकार किया है ।