दारौंदाबिहार जाति आधारित गणना के प्रथम चरण समाप्त होने के बाद भवनों, मकानों एवं परिवारों की डाटा सूची इंट्री गुरुवार से शुरू होने वाली थी, लेकिन नेटवर्क की समस्या को लेकर प्रतिनियुक्त कार्यपालक सहायक एवं शिक्षक परेशान देखे गए। नेटवर्क बाधित होने से डाटा इंट्री का कार्य शुरू नहीं हो सका। इस संबंध में सूत्रों का कहना था चार्ज अधिकारी सह बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जाति आधारित गणना कार्य के डाटा इंट्री के लिए पंचायतवार कार्यपालक सहायक एवं शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि सीबीएस पोर्टल पर सभी डाटा को इंट्री होगी।