मोतिहारी सदर अस्पताल 45 बेड का नीकू वार्ड (नवजात गहन चिकित्सा इकाई) बनने जा रहा है। इसका निर्माण बीएमसीआईएल करेगा। नया नीकू वार्ड अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसके भवन पर लगभग 5 करोड़ खर्च की जाएगी । अगले वर्ष तक यह भवन तैयार हो जाने का उम्मीद जताई जा रही है। हर बेड से जुड़ेगी ऑक्सीजन पाइपलाइन नीकू वार्ड पूरी तरह वातानुकूलित होगा। ऑक्सीजन का पाइप लाइन हर बेड से जोड़ा जाएगा। हर बेड के सामने वेंटिलेटर मॉनिटर लगा होगा। बेड भी आधुनिक होगा। बेड हाईड्रोलिक होगा। दवा व उपकरण की सुविधा भी इसी वार्ड से अटैच रहेगा। डॉक्टरों के चेम्बर से लेकर स्टॉफ रूम भी रहेगा। विशेषज्ञ डॉक्टर व स्टॉफ नर्स की डॺूटी लगेगी। फिलहाल सदर अस्पताल में12 बेड का पीकू वार्ड चल रहा है। नया आउटडोर भवन बनकर तैयार, 15 को होगा उद्घाटन सदर अस्पताल को नया आउटडोर मिलने जा रहा है। नए भवन में कई विभाग का आउटडोर शुरू होगा। नये आउटडोर का भवन चार मंजिल है। यहां दवा से लेकर अन्य काउंटर चलेगा। नया भवन बनने से मरीजों को न तो बरसात में भींगते हुए दवा काउंटर जाना होगा और न तेज धूप में खड़ा हो कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यह सब भवन के अंदर से होगा। पहले बने आउटडोर में यह सब सुविधा नहीं थी। अब दोनों आउटडोर को एक साथ मिला देने से मरीजों की सुविधा बढ़ जाएगी। बताते हैं कि इस साल के अंत तक सदर अस्पताल में बन रहे सौ बेड का मदर चाइल्ड केयर हॉस्पिटल भी चालू कर दिया जायेगा। एक ही भवन में जच्चा बच्चा के इलाज से लेकर जांच की सुविधा रहेगी। प्रसव से लेकर अल्ट्रासाउंड, टीकाकरण, बंध्याकरण ऑपरेशन की सुविधा होगी। दवा काउंटर भी यहां रहेगा। इसके अलावे जीविका दीदी का मेस भी इसी भवन में चलेगा। ताकि ताजा व गरम भोजन व नाश्ता मरीजों को मिल सके। इसके लिए विशेष व्यवस्था होगी । 75 बेड का कोरोना वार्ड होगा चालू करीब 75 बेड का कोरोना वार्ड भी इस साल चालू कर दिया जाएगा। इन वार्ड भी वातानुकूलित होगा। ऑक्सीजन प्लांट के पाइप लाइन से जुड़ा रहेगा। वेंटिलेटर से लेकर मॉनिटर तक लगा रहेगा। ऐसे में अब सदर अस्पताल में करीब 250 बेड की सुविधा रहेगी। कहते हैं सिविल सर्जन सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि नया आउट डोर भवन 15 फरवरी से चालू कर दिया जाएगा। नए बन रहे अन्य भवन भी इसी साल चालू होने की उम्मीद है।