दरौदा प्रखंड क्षेत्र के पांडेपुर पंचायत क्षेत्र में नीलगाय के आतंक से ग्रामीण परेशान देखे जा रहे हैं इच्छित के ग्रामीणों का कहना था कि आए दिन नील गायों के झुंड के झुंड आकर खेतों में लगे गेहूं की फसल माता की फसल साग सब्जी के फलों से फसलों को चड़कर तहस-नहस का बर्बाद कर देते हैं जिससे काफी नुकसान हो रहा है नुकसान को देख ग्रामीण काफी परेशान देखे जा रहे हैं ग्रामीणों का कहना था कि नीलगाय को भगाने के दो भगाया जाता है लेकिन पुनः वापस लौट के आती है तथा खेतों में लगे फसलों को उसके बाद कहीं से काफी नुकसान हो रहा है