वीरगंज को पर्यटकीय नगरी बनाया जायेगा। भारतीय पर्यटकों को लक्षित कर वीरगंज महानगर में कई योजनाओं पर काम चल रहा है। उक्त बातें वीरगंज के मेयर राजेशमान सिंह ने कही। वे पर्यटन प्रहरी कार्यालय काठमांडू और वीरगंज होटल तथा पर्यटन व्यवसायी संघ द्वारा आयोजित पर्यटन प्रवद्धन तथा पर्यटन सुरक्षा में निकाय की भूमिका विषयक गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए माई स्थान मंदिर का सौंदर्यीकरण किया गया है।अब ऐतिहासिक बौद्ध स्थल भिसवा पार्क तथा 150वर्ष पुराना नरसिंह पिपरा मठ के पुनर्निर्माण एवं विकासकी पहल चल रही है।उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि कम से कम एक हजार भारतीय पर्यटक घूमने वीरगंज पहुंचे ,मनोरंजन करें और यहां वन नाइट स्टे करें।इसी लक्ष्य के तहत ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों का सौंदर्यीकरण ,वीरगंज में नाइट मार्केट संचालन,24 घंटे बाजार और होटल को खोलने पर काम चल रहा है। ताकि भारतीय पर्यटक सुरक्षित घूम सकें,खरीद कर सकें,खा पी सकें।