जिले के महिला पर्यवेक्षिका के रिक्त पदों के 50 प्रतिशत सीट पर आंगनबाड़ी सेविकाएं बहाल होंगी। अनुबंध के आधार पर इनका नियोजन किया जाएगा। आईसीडीएस निदेशालय ने निर्देश जारी किया है। महिला पर्यवेक्षिका के रिक्त पदों के पचास प्रतिशत सीट पर नियोजन के लिए आरक्षण रोस्टर तैयार करने का निर्देश दिया गया है। निदेशालय के पत्र के आलोक में आईसीडीएस के डीपीओ कार्यालय के द्वारा इस दिशा में कवायद शुरू जल्द करने की तैयारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि महिला पर्यवेक्षिका के रिक्त पदों में 42 सीट रिक्त है। जिसपर आंगनबाड़ी सेविकाओं का नियोजन होना है। इसके अलावा महिला पर्यवेक्षिका के 43 पद के विरूद्ध पूर्व से नियोजन प्रक्रिया चल रही है। डीपीओ शशिकांत पासवान ने बताया कि इस दिशा में जल्द कार्रवाई शुरू की जाएगी।