बिहार लोकसेवा आयोग के द्वारा आयोजित 68 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा आगामी 12 फरवरी को आयोजित होगी। परीक्षा के लिए जिले में 32 केंद्र बनाये गये हैं। जहां परीक्षा में करीब 20 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा एक पाली में अपराह्न 12 बजे से 2 बजे तक संचालित की जाएगी। परीक्षा में गड़बड़ी नहीं हो इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। परीक्षा के लिए बनाये गये हैं केंद्रपरीक्षा के लिए 32 केंद्र बनाये गये हैं। इनमें, एमजेके कन्या इंटर कॉलेज मोतिहारी, जिला स्कूल, मंगल सेमिनरी, गोपालसाह विद्यालय, मुजीब बालिका प्लस टू विद्यालय, प्रभावती गुप्ता कन्या उच्च विद्यालय, एमएस कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, राजाराम उच्च विद्यालय तुरकौलिया, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय तुरकौलिया, डॉ. एसकेएस महिला कॉलेज, एसएनएस कॉलेज, श्री परशुराम गिरि उच्च विद्यालय जीवधारा,एलएनडी कॉलेज मोतिहारी, केन्द्र बनाए गए है। इसके अलावे नंद उच्च विद्यालय सुगौली, दीनदयाल बालिका उच्च विद्यालय सुगौली, डायट मोतिहारी, महावीर मध्य विद्यालय लुअठहां, जवाहर नवोदय विद्यालय पीपराकोठी, पंडित उगम पांडेय कॉलेज मोतिहारी, अनुग्रह नारायण सिंह इंटर कॉलेज, सीएसडीएवी पब्लिक स्कूल, डीपीएस बनकट, जीवन इंटरनेशनल स्कूल चांटी माई, कैंब्रिज इंटरनेशनल एकेडमी सिंघिया हीवन, सीएमजे बनकट, एमकेडी पब्लिक स्कूल, उच्च विद्यालय ढाका, महादेव साह उच्च विद्यालय चिरैया कोठी, एसपी पब्लिक स्कूल ढाका, बीएएपी उच्च विद्यालय बाराचकिया व बाबूलाल साह बालिका उच्च विद्यालय बाराचकिया शामिल है।