गांधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-1 पर जिला क्रिकेट लीग दूसरे चरण( पूल-अ) के मैच के 30 ओवर के मैच में हॉक्स क्रिकेट क्लब ने कनौजिया क्रिकेट एकेडमी को 85 रन के अंतर से हराकर आसान जीत दर्ज की। मैच के मैन ऑफ द मैच हॉक्स क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी बल्लेबाज शशि गुप्ता रहे। मैच में अम्पायर की भूमिका में बी जमा सिद्दकी व चंद्रमोहन रहे। वहीं ग्राउंड-3 पर हुए डिवीजन-अ पूल-इ के मुकाबले(30 ओवर) में विजयी क्रिकेट क्लब ढाका ने रक्सौल क्रिकेट एकेडमी को 29 रन से हरा दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजयी क्रिकेट क्लब ढाका के हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल कादिर को मिला। अम्पायर की भूमिका में प्रकाश रंजन सिंह व कुमार राज रहे। मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि सोमवार को ग्राउंड-1 पर पहले मुकाबले में बेथल क्रिकेट एकेडमी व जूलियन क्रिकेट क्लब रेड आमने-सामने होंगी। ग्राउंड-3 पर दूसरे मुकाबले में जूलियन क्रिकेट क्लब और चंद्रशेखर आजाद क्रिकेट क्लब ब्लू की टीम सामने होंगी।
