डीएम की अध्यक्षता में गठित कमिटी ने शुक्रवार को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल के लिए समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट से प्राप्त 152 ऑनलाइन आवेदनों की स्क्रीनिंग की गई। इस प्रकिया में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभुकों का चयन किया गया। सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण ने कमेटी के सभी सदस्यों को पात्रता के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही सभी आवेदनों का जांच प्रतिवेदन को अवलोकन के लिए कमिटी के सदस्यों के समक्ष स्वीकृति व अस्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया। डीएम शीर्षत कपिल अशोक सहित सदस्यों ने अवलोकन के पश्चात 143 आवेदनों पर निर्णय लेते हुए 117 आवेदन को स्वीकृत करने के लिए निर्णय लिया गया। जांच में 26 अपात्र आवेदनों को अस्वीकृत किया गया। 9 आवेदनों का जांच प्रतिवेदन लंबित रहने के कारण बाद में निर्णय लेने के लिए निदेशित किया गया। डीएम ने निदेश दिया गया कि ऑनलाइन मिले आवेदनों की लगातार स्क्रीनिंग कराकर लाभुकों को मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना का लाभ लगातार पहुंचाना सुनिश्चित करें। साथ ही प्रखंड स्तर पर बीडीओ व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए ऑनलाइन आवेदन कराना सुनिश्चित करेंगें इस अवसर पर डीडीसी समीर सौरभ , सिविल सर्जन डॉ. अंजनी कुमार, ओएसडी नितेश कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सादिक अख्तर, डीएओ चंद्रदेव प्रसाद, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण शिवेन्द्र कुमार ,रेडक्रॉस के विभूतिनारायण सिंह आदि उपस्थित थे ।