मोतिहारी में कछुआ तस्करी का खेल जोरो पर है। इसका खुलासा तब हुआ जब वन विभाग को गुप्त सूचना मिली की तस्कर भारी संख्या में बैग में रख कर कछुआ ले जा रहा है। सूचना मिलने के साथ ही वन विभाग के अधिकारी ने मोतिहारी शहर के मिशन चौक के पास से तीन तस्कर को हिरासत में लिया जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 34 पीस कछुआ बरामद हुआ। कछुआ के साथ तीनों तस्कर को कार्यालय लाया गया, जहां तीनों से पूछताछ की जा रही है। बड़ी कार्रवाई वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो और वन विभाग मोतिहारी के संयुक्त नेतृत्व में हुआ जैसे सूचना मिली की बड़े पैमाने पर मोतिहारी में कछुआ की तस्करी हो रही हैं। उसका एक बड़ा खेप मोतिहारी आने वाला है। जिसके बाद वाइल्डलाइफ क्राईम कंट्रोल ब्यूरो और मोतिहारी वन प्रमंडल की संयुक्त के होश उड़ गए, दोनों टीम संयुक्त रूप से उक्त स्थल पर छापेमारी की जहां से बैग में रखा कछुआ बरामद किया। तीनों तस्कर और कछुआ को वन विभाग ने कार्यालय ला कर पूछताछ की जा रहीं है। कछुआ बरामदगी टीम में वन प्रमंडल पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने बताया कि  तस्करो के हाथो से 34 पीस कछुआ को मुक्त कराने और तीन तस्कर के गिरफ्तारी के बाद वन प्रमंडल पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने बताया की तस्करो के हाथो से जिस कछुआ को मुक्त कराया गया है। वह कछुआ सिड्यूल वन का प्राणी है। जो इन दिनों विलुप्त प्राय श्रेणी में आता है। इसे घर में रखा भी जुर्म हैं ऐसा करने वालो पर कार्रवाई तक किया जायेगा।