मोतीउर्रहमान मेमोरियल पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार को सिटी क्लब पडरौना उत्तर प्रदेश बनाम दुर्गापुर के बीच खेला गया। बेहद ही रोमांचक संघर्षपूर्वक मुकाबले में दुर्गापुर ने उत्तर प्रदेश को 4-1 से पराजित कर फाइनल में स्थान बना लिया। पहले हाफ में दोनों टीमें आक्रामक दिखीं व गोल करने को लेकर प्रयासरत रही। अंतत दुर्गापुर की टीम पहला गोल करने में कामयाब रही। खेल के 23 वें मिनट पर 7 नंबर जर्सी के खिलाड़ी अभिजीत बागड़ी ने दुर्गापुर की ओर से पहला गोल किया। 34 वें मिनट पर 7 नंबर जर्सी के खिलाड़ी अभिजीत ने अपना और अपनी टीम की ओर से गोल कर अपनी टीम का स्कोर 2-0 कर दिया। दुर्गापुर की ओर से जर्सी नंबर 7 के खिलाड़ी अभिजीत ने अपना हैट्रिक गोल दाग कर टीम को 3-0 से आगे कर दिया। दूसरे हाफ में भी जोरदार भिडंत हुई।इस बीच खेल के 68 वें मिनट पर उत्तर प्रदेश के 7 नंबर जर्सी के खिलाड़ी इडाबो ने गोल किया। खेल के 81 वें मिनट पर दुर्गापुर ने एक और गोल दाग दिया। दुर्गापुर की ओर से जर्सी नंबर 11 के खिलाड़ी राहुल मालाकार ने टीम की ओर से गोल कर स्कोर को 4-1 कर दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दुर्गापुर के खिलाड़ी अभिजीत बागड़ी को मुख्य अतिथि डीएसपी राजेश कुमार के हाथों दिया गया । मौके पर टूर्नामेंट के संरक्षक पूर्व विधायक फैसल रहमान, एसडीओ इफ्तेखार अहमद, पूर्वी चंपारण फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव, सचिव प्रभाकर जायसवाल,संयुक्त सचिव शंभूयादव , टूर्नामेंट के अध्यक्ष शम्स तबरेज आदि थे।