मोतीझील के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण को लेकर कवायद तेज कर दी गयी है। पहले चरण में मोतीझील के जलकुंभी की सफाई का कार्य विगत सात माह से शुरू है। मोतीझील के एक भाग के जलकुंभी की सफाई कर मोतीझील के दूसरे भाग के जलकुुंभी की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस भाग में मिस्कॉट मोहल्ले तक जलकुंभी की सफाई का कार्य होना है। जलकुंभी की सफाई कर किनारे पर स्टॉक किया जा रहा है। मोतीझील की गाद सफाई का कार्य शुरू होना है। इसके लिए मुंबई से ड्रेजिंग मशीन प्रस्थान कर चुकी है। अगले सप्ताह मोतिहारी में ड्रेजिंग मशीन के पहुंचने की संभावना है। ड्रेजिंग मशीन के आने पर मोतीझील के गाद की साफ सफाई का कार्य शुरू की जाएगी। मोतीझील से गाद की सफाई कार्य पूरा करने के साथ इसके जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण की दिशा में अन्य कार्य प्रांरभ हो जाएंगे। जिला प्रशासन की पहल से मोतीझील के ब्यूटीफिकेशन कार्य में तेजी आ रही है। मोतीझील के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार के लिए 23.25 करोड़ रुपये में बुडको के द्वारा एग्रीमेंट किया गया है। इसमें मोतीझील किनारे पाथवे,पार्क का निर्माण, शौचालय,टॉयलेट सहित अन्य कार्य किया जाना है। बुडको के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रेयान हैदर ने बताया कि मोतीझील से गाद की सफाई के लिए ड्रेजिंग मशीन आ रही है। ड्रेजिंग मशीन के आने पर मोतीझील से गाद की सफाई का कार्य शुरू होगी।