दरौदा थाना क्षेत्र के नंदा टोला गांव में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर 20 लीटर देशी शराब बरामद मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के नंदा टोला में एएसआई मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जहां से 20 लीटर देशी शराब बरामद किया गया । इस मामले में एएसआई मिथिलेश कुमार के बयान पर थाना कांड संख्या 17/2023 में प्राथमिकी कराई गई है। जिसमें नंदा टोला गांव निवासी हरेंद्र यादव के पुत्र विशाल यादव को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।