मोतिहारी। डीआरडीए को मनरेगा में व्यवसायियों के द्वारा जो सामग्री आपूर्ति की गयी है उसके रिटर्न दाखिला में विसंगति पायी गयी है। डीआरडीए से जो आंकड़े प्राप्त किये गये हैं उसमें यह गड़बड़ी सामने आयी है। जो सामग्री आपूर्ति की गयी है उसमें राशि के अनुरूप विवरणी दाखिल नहीं किया गया है। दाखिल किये गये विवरणी में रिटर्न कम दिखाया गया है। वैसे व्यवसायियों को वाणिज्य कर विभाग के द्वारा चिह्रित करने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे व्यवसायियों को निर्देश दिया गया है कि वे तत्काल डीआरसी 3 के माध्यम से कर का भुगतान करना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरूद्ध जुर्माना सहित कर वसूली की कार्रवाई की जाएगी। राज्य कर संयुक्त आयुक्त मोहन कुमार ने बताया कि व्यवसायियों को चिह्रित करने की कार्रवाई की जा रही है।