दरौंदा | शराब बरामदगी के मामले में फरार शराब धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर सीवान जेल भेज दिया। इस संबंध सूत्रों का कहना था कि थानेदार प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि थाना कांड संख्या 348/2022 के तहत शराब बरामदगी के मामले में फरार चल रहा शराब धंधेबाज थाना क्षेत्र के कोडारी भरौली गांव निवासी शराब धंधेबाज मुंशी यादव को गिरफ्तार कर सीवान जेल भेज दिया गया।