रक्सौल आरपीएफ ने पुलिस सहयोग से छौड़ादानो के गुदरी बाजार स्थित यात्रा डॉट कॉम नामक साइबर दुकान पर छापेमारी कर रेल टिकट के कालाबजारी मामले में एक धंधेबाज गोबिंद कुमार एकडरी वार्ड नम्बर दो निवासी को गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी मंगलवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप ने दी। उन्होंने बताया कि रेल टिकट कालाबाजारी की सूचना पर पुलिस के सहयोग से आरपीएफ की टीम ने छापामारी की । उक्त साइबर दुकानदार को पर्सनल आईडी पर अवैध रूप से तीर टिकट काटकर बिक्री का टिकट बरामद किया। छापेमारी में ग्रुप में भी काटे गये टिकट के साक्ष्य प्राप्त किए। इस सिलसिले में एक केस दर्ज करके गिरफ्तार धंधेबाज को रेल न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप है।