रक्सौल युवा कांग्रेस व प्रखंड कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में मंगलवार को युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव प्रो अखिलेश दयाल के नेतृत्व में शहर के शिवपुरी कॉलेज रोड स्थित संकट मोचन मंदिर के परिसर में देवभूमि उत्तराखंड के जोशीमठ में आयी प्रकृति आपदाओं को लेकर हवन-पूजन का कार्यक्रम किया गया। मौके पर कार्यक्रम में हीरालाल साह, मुन्ना उपाध्यक्ष,जुग्नु तिवारी,रौशन कुमार,रवि कुमार आदि थे।