मोतिहारी जिले में ई-श्रम कार्ड योजना के तहत कुल तेरह लाख सत्तर हजार मजदूरों का निबंधन कर ई श्रम कार्ड बनाया गया है। कार्ड बनाने की प्रक्रिया जिले के प्रखण्डों में श्रम प्रवर्तन अधिकारियों की देखरेख में चलाई जा रही है। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ई-श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत निबंधित मजदूरों को प्राप्त होगा। इसके लिए सरकार द्वारा डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। जबकि बिहार भवन निर्माण कल्याण बोर्ड से 99 हजार मजदूरों को लेबर कार्ड बिहार सरकार के तहत बनाया गया है। मिलता है सोलह प्रकार की योजनाओं का लाभ श्रम अधीक्षक ने बताया कि मजदूरों का निबंधन होना बहुत जरूरी है। निबंधित मजदूरों और उनके परिजनों का साथ जन्म से अंतिम समय तक निभाता आ रहा है। इस योजना के अंतर्गत निबंधित मजदूरों के परिवार में मातृत्व लाभ दस हजार रूपया प्रति शिशु दो प्रसव तक,अटल पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह एक हजार रू.पेंशन,विकलांगता पेंशन भी एक हजार रू.प्रति माह,स्वभाविक मृत्यु पर आश्रितों को एक लाख तथा दुर्घटना मृत्यु पर चार लाख का अनुदान दिया जाता है। इसके अलावा निबंधित मजदूरों के पुत्र-पुत्रियों को प्रथम श्रेणी साठ से अस्सी प्रतिशत नम्बरों से मैट्रिक पास करने पर दस हजार से लेकर पच्चीस हजार रुपये नगर पुरस्कार स्वरूप दिये जाते हैं।वहीं मजदूरों के पुत्र या पुत्री उच्च शिक्षा के लिए आईआईटी या एम्स आदि में दाखिला लेने पर पांच हजार से लेकर बीस हजार रुपये का अनुदान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा दो वयस्क पुत्रियों की शादी के लिए निबंधित मजदूरों को विभाग द्वारा पचास-पचास हजार रुपये की राशि उपलब्ध करायी जाती