आखिर तत्कालीन डीपीएम और सदर अस्प्ताल प्रबन्धक का परिश्रम रंग लाया। कायाकल्प योजना में सदर अस्पताल बिहार में दूसरे स्थान पर आया है। इसपर 25 लाख इनाम सदर अस्पताल को केंद्र की सरकार सुविधा बढ़ाने के लिये देगी। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम में भी सदर अस्पताल खरा उतरा है। जिसको लेकर सिल्वर प्राइज से नवाजा जाएगा। इसके लिये सदर अस्पताल के डीएस डॉ एसएन सिंह और प्रबन्धक भारत भूषण को पुरस्कार देने के लिये पटना बुलाया गया है। बताते हैं कि प्रधानमंत्री कायाकल्प कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल की साफ सफाई चिकत्सीय व्यवस्था से लेकर दवा की व्यवस्था का चयन राज्य स्तर पर होता है। प्रथम विजेता को 40 लाख दूसरे को 25 लाख की राशि पुरस्कार स्वरूप दिया जाता है। इसी प्रकार तीसरे और चौथे को पुरस्कार मिलता है। बताते हैं कि प्रथम स्थान पर भागलपुर है। इसी प्रकार लक्ष्य कार्यक्रम के तहत देश स्तर पर बनाये गए मानक के तहत सदर अस्पताल की व्यवस्था, ओटी व्यवस्था की जांच होती है। इस कार्यक्रम में भी सदर अस्पताल मानक पर खरा उतरा। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. अंजनी कुमार ने बताया कि यह सब टीम वर्क और तत्कालीन डीपीएम अमित अचल सदर व अस्पताल प्रबन्धक भारत भूषण को बधाई है। तीन साल पहले मिला था चौथा पुरस्कार ओटी को और अधिक आधुनिक किया जायेगा। एएनसीयू का ओर आईएसीयू का बेड भी बढ़ेगा और वेंटिलेटर भी बढ़ाया जाएगा। साफ सफाई और चककक होगी। डाक्टर विशेषज्ञ की संख्या बढ़ेगी।राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित मानक का लाभ मिलेगा । हॉस्पिटल का बेड बढ़ेगा। विदित हो कि तीन साल के बाद सदर अस्पताल को यह पुरस्कार मिला है। तीन साल पहले चौथा पुरस्कार मिला था। 2016 में प्रथम पुरस्कार मिला था। मगर इस बार डीएम के निर्देश पर सदर अस्पताल की व्यवस्था,साफ सफाई में किये गए बेहतर काम के चलते यह पुरस्कार सदर अस्पताल के प्रबंधक को बेहतर प्रबन्धन के लिये मिला है।