रक्सौल के आश्रम रोड में 29 दिसम्बर की रात नशीली दवा के अवैध धंधा को लेकर हुए नेपाली दबिया कांड में पुलिस ने रविवार को सीमा के पास छापेमारी कर मुन्ना अंसारी नामक एक आरोपित को गिरफ्तार किया। पुष्टि थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने की। उन्होंने बताया कि इस घटना में तीन लोग निक्की मियां, आकाश कुमार उर्फ बोलबम व मोलू घायल हो गये थे। जिसमें निक्की मियां बुरी तरह घायल था। यह घटना एक होटल के पास घटी थी। जब ग्राहक के रूप में हमलावार राहुल के नशीली दवा के अड्डा पर आये व दवा लेकर बिना दाम दिए जाने लगे। जब पैसा की मांग की गई। तो अचानक नेपाली दबिया से हमला कर दिया गया। हमलावर सभी नेपाली मूल के दिखते थे। हमला के बाद अड्डे पर अफरातफरी मच गई थी व हमलावर इसका लाभ लेकर फरार हो गये थे । तब सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया