मोतिहारी नगर सरकार ने विधिवत काम करना शुरू कर दिया है। सोमवार को नगर निगम की मेयर प्रीति कुमारी ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर मेयर ने कहा कि मोतीझील शहर का गौरव है। इसके विकास व सौंदर्यीकरण को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे। इसका पर्यटन की दृष्टि से विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोतिहारी को स्वच्छ व सुंदर शहर बनाने के संकल्प को धरातल पर लाया जाएगा। यह काम सभी वार्ड पार्षदों व शहरवासियों के सहयोग से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में कूड़ा निस्तारण को लेकर वर्ष 2018 में प्लांट लगा। लेकिन यह बंद पड़ा है। इसे चालू करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे। ताकि एनएच पर डंप हो रहे कूड़े से निजात दिलायी जा सके। उन्होंने बताया कि शहर में जलजमाव न रहे इसके लिए बरसात पूर्व नालों की उड़ाही सुनिश्चित की जाएगी। शहर में होने वाले जाम की समस्या की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसके निदान के लिए सड़कों के चौड़ीकरण के लिए कदम उठाये जाएंगे। वहीं, टेंपु पॉर्किं ग के लिए स्थल निर्धारित होगा। ताकि टेंपो सड़क पर यत्र-तत्र न लगकर निर्धारित जगह पर ही लगे। नगर निगम की भूमि अतिक्रमित होने व लैंड रजिस्टर नहीं होने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी रजिस्टर की मांग की जाएगी। योगदान के बाद मेयर ने नगर निगम के कार्यालय का निरीक्षण किया। वार्ड सदस्यों के साथ बैठक में शहर में सफाई पर हुई चर्चा मेयर के योगदान के बाद सभी नये वार्ड पार्षदों के साथ बैठक हुई। बैठक में डिप्टी मेयर डॉ. लालबाबू प्रसाद व आयुक्त शंभूशरण भी उपस्थित थे। इस दौरान वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड में सफाई को लेकर मुद्दा उठाया। पार्षदों का कहना था कि एजेंसी के सफाईकर्मी वेतन भुगतान नहीं होने की बात कहते हैं। जिससे वार्डो में सफाई कार्य प्रभावित हो रहा है। इस पर मेयर प्रीति कुमारी ने कहा कि सफाईकर्मियों का वेतन भुगतान प्रमुख मुद्दा है, जिसका समाधान होगा। वहीं, आयुक्त ने बताया कि नवंबर तक सफाई कार्य कर रही एजेंसी को राशि का भुगतान कर दिया गया है। एनजीओ को अपने सफाई कर्मियों को राशि देनी है। एनएच पर हो रहे कूड़ा के जमाव, वार्ड 17 नकच्छेद टोला में जलजमाव, नये जुड़े क्षेत्रों की समस्याआें पर भी चर्चा हुई।