जिले में पर्यटन के क्षेत्र में पर्यटकीय सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए आवासीय होटल निर्माण का प्रस्ताव आना शुरू हो गया है। निजी रूप से निवेशकों से मांगे गये प्रस्ताव के आलोक में चकिया से एक प्रस्ताव विभाग को मिला है। प्रस्ताव मुजफ्फरपुर मोतिहारी रूट के लिए आया है। जिसे जिला पर्यटन विभाग के द्वारा चकिया सीओ को भेजते हुए तीन दिनों के अंदर भूमि संबंधी रिपोर्ट तलब की गयी है। चकिया अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से जमीन संबंधी रिपोर्ट डीएम के यहां आएगी। इसके बाद पर्यटन विभाग के द्वारा राज्य सरकार को यह प्रस्ताव भेजा जाएगा। पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए जिले के विभिन्न संस्थाओं से भी प्रस्ताव मांगा गया है। जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सुविधाओं से लैस मॉडल होटल का निर्माण होगा। ये आवासीय के साथ फुल लग्जरी होंगे। पर्यटकों की सुविधाओं के लिए तीन रूट में होटल निर्माण का प्रस्ताव मांगा गया है। इसमें मुजफ्फरपुर-मोतिहारी, मोतिहारी-बेतिया व मोतिहारी-रक्सौल मार्ग में होटल निर्माण होना है। जिसमें एक रूट का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। पर्यटकीय सुविधा के निर्माण कार्य को मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान पर्यटकों के ठहरने से लेकर उनकी अन्य सुविधाओं के लिए निवेशकों को पर्यटन विभाग अनुदान मुहैया कराएगा। 15 हजार वर्ग फीट यानी 1.5 एकड़ भूमि में होटल सहित अन्य सुविधाओं के लिए 50 लाख रुपए मिलेंगे। इस राशि पर कुल लागत का 50 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा। 10 हजार वर्ग फीट यानी एक एकड़ भूमि में होटल निर्माण के लिए 35 लाख रुपए या कुल लागत का 50 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा। 7500 वर्ग फीट में होटल सहित अन्य सुविधाओं के लिए 10 लाख या कुल लागत का 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। इसके अलावा आधा एकड़ भूमि में इन सुविधाओं के लिए 20 लाख या कुल लागत का 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। इन सुविधाओं के लिए सरकार की ओर से मिलेगा अनुदान सरकार चार प्रकार की सुविधाओं के लिए अनुदान दे रही है। इसमें प्रीमियम मार्गिय सुविधा, स्टैंडर्ड मार्गीय सुविधा, बेसिक मार्गिय सुविधा व वर्तमान मार्गिय सुविधा शामिल है। इसके लिए पूर्वी चंपारण के तीन रूट में भूमि का चयन करते हुए पर्यटन विभाग ने निवेशकों का प्रस्ताव मांगा है। विभाग होटल निर्माण के लिए अनुदान मुहैया कराएगा। जिला पर्यटन विभाग द्वारा निवेशकों से प्रस्ताव के लिए 20 जनवरी को बैठक बुलाई गयी है। बैठक पीजीआरओ के कार्यालय कक्ष में होगी। भाग लेने के लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स, लायंस क्लब, रोटरी क्लब,रेड क्रॉस सोसाइटी, रामसन प्लाजा छोटा बरियारपुर, बीके गार्डन होटल मोतिहारी, होटल सिटी इंटरनेशनल मोतिहारी, होटल दिव्यराज छोटा बरियारपुर व राजकुमार थे। होटल बनने के बाद आस-पास के क्षेत्र में खुलेंगे रोजगार के द्वार जिले में तीन रूट में आवासीय होटल बनने के बाद आसपास के क्षेत्रों की तस्वीर बदल जायेगी। दुकानें खुलने का रास्ता साफ होगा। इससे क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर बढ़ेंगे। अगल बगल के भूमि का महत्व बढ़ जाएगा। जिले में पर्यटकीय सुविधाओं के विस्तार को लेकर आवासीय होटल निर्माण के लिए निवेशकों से भूमि संबंधी प्रस्ताव मांगा गया है। इसमें विभाग को चकिया से एक प्रस्ताव प्राप्त हुुआ है। अन्य निवेशक भी प्रस्ताव दें,इसको लेकर बीस जनवरी को बैठक बुलाई गयी है। गौरव कुमार, पीजीआरओ सदर सह प्रभारी जिला पर्यटन प्रभारी