दरौदा -महाराजगंज मुख्य मार्ग के सिरसांव गांव स्थित झोर पुल के समीप 7 जनवरी की शाम दो बाइक की आमने- सामने टक्कर में तीन बाइक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसमें एक बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में थानेदार प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि घायल के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। गौरतलब हो कि 7 जनवरी की शाम दो बाइक की आमने- सामने टक्कर में तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसमे एमएच नगर थाना के लहेजी गांव निवासी रामप्रवेश मांझी के पुत्र राहुल कुमार तथा स्व. उपेंद्र मिश्र के पुत्र बृजेश कुमार मिश्र महाराजगंज से अपने घर एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे तभी सिरसांव गाँव स्थित झोर पुल के समीप दरोंदा की तरफ से तेज गति से बैदापुर गांव निवासी रामकृपाल सिंह के पुत्र मुन चुन सिंह की बाइक में आमने सामने टक्कर हो गई।